फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश
*फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एमओआईसी को कार्यक्रम की निर्धारित तिथि 12 मार्च 2022 तक उत्साहपूर्वक और पूरी एनर्जी लगाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया।अभियान के दौरान लोगों को डीईसी व एल्बेंडाजोल की टेबलेट अपने सामने खिलाने, माइक्रो प्लान, फैमिली रजिस्टर और सुपरवाइजर प्लान के अनुसार अभियान का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया।स्कूल व कॉलेज के लिए विशेष टीम का गठन कर छात्रों को दवा खिलाई जाएगी। स्कूल व कॉलेज से अभियान में सहयोग करने का अनुरोध किया। इस दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी, सीडीपीओ व सुपरवाइजर दस-दस सेंटर का भ्रमण करेंगे।वीडियो कांफ्रेंस में डीडीसी श्री शशि प्रकाश सिंह, धनबाद जिले की नोडल साग्या सिंह, श्री जयंत देव सिंह, सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत, ओ श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला विबीडी सलाहकार श्री राम कुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओआईसी व अन्य लोग शामिल थे।