फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद में लगभग 25 लोगों को फाइलेरिया की डोज दी गई

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर घर-घर जाकर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धनबाद की एएनएम मोनिका ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद भवन जाकर लगभग पच्चीस लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलायी। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के सचिव कार्यपालक दंडाधिकारी श्री आर एन ठाकुर, चेयरमैन श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह, चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती श्वेतांबरा पाठक, आजीवन सदस्य श्रीमती लीला माजी, एडवोकेट कुमारी विद्धोत्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।