फाइलेरिया बीमारी की दवा लेने को लेकर जागरूकता रैली को सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद जिले के सदर अस्पताल में फाइलेरिया बीमारी को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सिविल सर्जन डाॅ सी पी प्रतापन ने हरी झंडी दिखाकर की। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि यह एक दूसरी लाइलाज बीमारी है जिसको लेकर किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी जगह बूथ बनाया गया है जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र निजी व सरकारी विद्यालयों में दवा दी जाएगी। आगामी 10 तारीख को निर्णय लिया गया है कि यहां पर बूथ पर सभी को फाइलेरिया की दवा दी जाएगी इसके बाद हमारे स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहिया और स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा भी दवा घर-घर जाकर दिए जाएंगे। उनका मानना है कि कई लोग ऐसे होते हैं जो दवा तो ले लेते हैं मगर खाते नहीं हैं। जिसके कारण यह पूरी तरह से बीमारी खत्म नहीं हो पाती है।इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर अपने सामने दवा पिलाने को लेकर आश्वासन दिया है और कहा है कि इस पर लोग पूरी तरह हमें सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *