फिलिपीन्स में 6.6 तीव्रता का भूकंप दो हजार लोगों की मौत
फिलिपीन्स के मध्य भाग में आज भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये जिपकर तीव्रता छह दशमलव छह मापी गई। इससे अनेक घर ढह गए और सड़कों तथा पुलों को भी नुकसान पहुंचा। भूकंप का केंद्र तटीय कस्बे केटाइनगन से करीब 5 किलोमीटर दूर और धरती की सतह से 21 किलोमीटर गहराई पर था।
फिलिपीन्स प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में पड़ता है। यहां विश्व के सबसे अधिक भूकंप आते हैं। 1990 में उत्तरी फिलीपीन्स में सात दशमलव सात तीव्रता के भूकंप से करीब 2000 लोग मारे गए थे।