फुटपाथ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ के विरोध में नगर निगम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद नगर निगम द्वारा गुरुवार को शहर के विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। सड़क किनारे मौजूद कई फुटपाथ दुकानदारों को हटाया गया। इसी के विरोध में फुटपाथ दुकानदारों ने नगर निगम के कार्यालय के सामने हंगामा शुरू कर दिया। सैकड़ों की संख्या में दुकानदार नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ नारे लगाते नजर आए। दरअसल निगम ने नये वेंडिंग जोन में सभी फुटपाथ दुकानदारों को दुकान लगाने की व्यवस्था की है, लेकिन फिर भी वे सड़क किनारे अपनी दुकान लगा रहें है। इसी को रोकने के उद्देश्य से निगम ने कार्रवाई की और सभी को हटाने का काम किया। वहीं दूसरी तरफ कार्रवाई के विरोध में फुटपाथ दुकानदारों ने कहा कि निगम ने वेंडिंग जोन में जितने दुकानदारों के लिए व्यवस्था की है वो सीमित संख्या के लिए है। लेकिन निगम जबरदस्ती सभी को वहां जाने के लिए मजबूर कर रही है। ऊपर से वहां अच्छी दुकानदारी का कोई ठिकाना नहीं है। इसलिए निगम किसी अच्छी जगह और सभी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पहले तैयार करे तब किसी को हटाए।