फुलो-झानो सखी मंडल की महिलाओं ने लगाए 150 छायादार पौधे
गोड्डा, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड के सिकटिया में स्थित फुलो झानो सक्षम आजीविका सखी मंडल की महिलाओं ने वृक्षारोपण किया। महिलाओं ने अपने वस्त्र उत्पादन केन्द्र के निकट से गुजरने वाली सड़क के दोनों ओर 150 से भी ज्यादा छायादार वृक्ष लगाकर उनकी रक्षा करने की शपथ ली। ज्ञात हो कि सिकटिया में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से चलने वाले फुलो झानो वस्त्र उत्पादन केन्द्र में 400 से भी ज्यादा महिलाएं काम किया करती हैं.
लेकिन कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करते हुए फिलहाल एक बार में सिर्फ 90 महिलाओं को ही केन्द्र पर बुलाया जा रहा है। इस मौके पर फुलो झानो सखी मंडल की सचिव लुसी देवी, अध्यक्ष शांता देवी, एसएचजी कि महिलाएं, अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी तथा कई ग्रामीण भी मौजूद थे।