फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की आन.लाइन बैठक संपन्न
गोड्डा कार्यालय
झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक वीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से फैडरेशन अध्यक्ष कुणाल आजमानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में गोड्डा से फैडरेशन सदस्य प्रितम गाडिया ने एवं गोड्डा चेंबर के प्रतिनिधित्व में प्रकाश अग्रवाल ने भाग लिया जहाॅ चेंबर के सदस्यों द्वारा सुझाये गये निर्णयों से फैडरेशन को अवगत कराते हुये साप्ताहिक छुट्टी और कार्य अवधि मे कमी का सुझाव दिया गया।मौके पर मौजूद प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि लाॅक डाउन के बजाय नियमों को पालन करवाने का सुझाव देते कहा कि संभव हो तो स्थानीय छोटे जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। श्री गाडिया ने सरकार से बिजली आदी कर को माफी करने को लेकर एक मांग पत्र सौंपने का आग्रह किया गया ।फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा संक्रमण जिस तरह से फैल रहा है ऐसे मे बचाव पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। कहा कि पुरे राज्य से आयें निर्णय के आलोक में फेडरेशन ने सप्ताह मे तीन दिवस कार्य करने के लिये मन बनाया है एवं किसी व्यवसायी को कोरोना होंने पर अगर कोई रेस्ट हाउस अथवा धर्मशाला आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार कोरोनटाइन की सुविधा देना चाहें तो अनुमति के लिए झारखंड सरकार को पत्राचार किया जायेंगा ताकि व्यवसाईयों को सुविधा प्राप्त हो।बैठक में सभी पुर्व अध्यक्ष एवं प्रमंडलीय उपाध्यक्ष मौजूद थे।