फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए सभी सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: झारखंड राज्य के व्यापारियों का संगठन चैंबर ऑफ कॉमर्स में अग्रिम स्थान रखने वाले फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नये पदाधिकारियों के चुनाव हेतू आज सभी सातों प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र चुनाव पदाधिकारियों को सौंप दिया।
जिला चैंबर के आम चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष तथा सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका एवं निवर्तमान संरक्षक सह पूर्व अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। वहीं महासचिव पद के लिए निवर्तमान महासचिव तथा पुराना बाजार चैंबर के अध्यक्ष श्री अजय नारायण लाल तथा निवर्तमान संरक्षक तथा पुस्तक व्यवसायी संघ के श्री राजेश गुप्ता ने नामांकन पत्र जमा किया है। कोषाध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान कोषाध्यक्ष तथा रांगाटांड चैंबर के सचिव श्री श्याम नारायण गुप्ता, धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया तथा धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन के सचिव श्री प्रेम प्रकाश गंगेसरिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के समय जिले के विभिन्न चैंबरों के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहें हैं।
चैंबर चुनाव को लेकर प्रत्याशी दो गुटों में बंटकर जिले के सभी 57 चैंबर के पदाधिकारियों से मुलाकात करने का सिलसिला जारी है। जहां एक गुट में निवर्तमान अध्यक्ष चेतन गोयनका, महासचिव अजय नारायण लाल एवं कोषाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता चैंबर के अधिकारियों यथा अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अतिरिक्त वोटरों से मिलकर अपने कार्यकाल की उपलब्धि तथा आने वाले कार्यकाल की रुपरेखा पेश कर रहे हैं। वहीं दूसरे गुट में पूर्व अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता एवं धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया आने वाले कार्यकाल में चैंबर संचालन को लेकर जोन में बांटकर ज्यादा सशक्त कार्य करने की बात विभिन्न चैंबर के वोटरों के बीच कह रहें हैं। इससे अधिकारियों से समन्वय बनाने में स्थानीय इकाई भी सक्षम होगी। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर खड़े तीसरे उम्मीदवार श्री पी पी गंगेसरिया ने अपना अभियान पूरी तरह से चालू नहीं किया है।