फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों सहित नयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, उपायुक्त, धनबाद मुख्य अतिथि

0

प्रेस विज्ञप्ति

फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वर्ष 2024-26 की नयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह धनबाद क्लब में हुई। शपथ ग्रहण समारोह की मुख्य अतिथि धनबाद की उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा थी।
शपथ ग्रहण समारोह में संरक्षक श्री सुरेंद्र ठक्कर ने अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष को शपथ दिलाई। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष श्री चेतन प्रकाश गोयनका ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि उपायुक्त माधवी मिश्रा को पुष्पगुच्छ, मोमेंटो एवं शाॅल देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी संरक्षक को पुष्पगुच्छ एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्हें जिला चैंबर के तरफ से सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया जिसमें ट्रेड लाइसेंस के लिए आवश्यक होल्डिंग को हटाने से लेकर शहर में साफ सफाई तथा ट्रैफिक जाम की समस्या ने निजात कराने की बात रखी गई। उपायुक्त ने प्रशासनिक दृष्टिकोण को लेकर बातों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।
समारोह में उपस्थित संरक्षक सर्वश्री सुरेंद्र ठक्कर, उदय प्रताप सिंह, महेश्वर मोदी,ललित जगनानी को शाॅल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन और सम्मानित किया गया।
वर्ष 2024-26 की कार्यकारिणी में पांच संरक्षक, आठ वरीय उपाध्यक्ष, बारह उपाध्यक्ष, सोलह सचिव, एक सह कोषाध्यक्ष, अठारह संगठन सचिव, उन्नतीस मनोनीत सदस्य एवं पंद्रह विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये गये हैं।
साथ ही साथ विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाकर काम करने के लिए कमिटी गठित की गई है।
जिला चैंबर के सुचारू क्रियान्वयन के लिए क्षेत्रीय कमिटी भी बनाई गई है। जिले को सात जोन में बांटकर चैंबर को और सशक्त बनाने की भी प्रक्रिया शुरू की गई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका ने की। संचालन महासचिव श्री अजय नारायण लाल एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष श्री श्याम नारायण गुप्ता ने की।
आज के इस विशेष कार्यक्रम सह शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष श्री चेतन प्रकाश गोयनका, महासचिव श्री अजय नारायण लाल, कोषाध्यक्ष श्री श्याम नारायण गुप्ता, संरक्षक उदय प्रताप सिंह, सुरेंद्र ठक्कर, देवेन तिवारी, प्रदीप सिंह, प्रमोद गोयल, सुनील पांडे, कौशल सिंह, मनीष रंजन, चंदन मोइत्रा,सुनील सिंह, मिहिर दत्ता, राजकुमार महतो,विनोद गुप्ता, विकास कंध्वे, बुनन राव,ललित जगनानी,श्रवण सिन्हा, मनोज ठाकुर, मनोरंजन सिंह, श्रीकांत सौंडिक, जय प्रकाश सिंह, घनश्याम नारनोली,आरिफ सिद्दीकी, जितेंद्र अग्रवाल,गौरव गर्ग, हीरालाल शर्मा, अफ्फाक खान, लोकेश अग्रवाल, प्रेम गंगेसरिया, संदीप मुखर्जी, मंजर आलम सहित सभी चैंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed