फेयर प्राइस शाॅप डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत एकदिवसीय धरना कार्यक्रम, उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को नौ सूत्री मांग पत्र

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

देश की अस्सी करोड जनता के लिए सरकार ने अनाज मुफ्त में देने का निर्णय कर सरकार ने अपनी वाह-वाही तो कर ली पर सरकार के द्वारा उन दुकानदारों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उनके मेहनत करने के बाद भी उचित कमीशन नहीं मिलता है और न ही उन्हे कोरोना काल से लगातार काम करने के बावजूद उन्हे कोरोना योद्धा कहकर भी नहीं नवाजा गया। यह दर्द है ऑल इंडिया फेयर प्राइस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के धनबाद इकाई का। आज ऑल इंडिया फेयर प्राइस एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद इकाई के लोगों ने धरना दिया। धनबाद जिलाध्यक्ष श्री रमेश सिंह एवं सचिव श्री अखिलेश सिंह ने देश के प्रधानमंत्री को नौ सूत्री मांगों को लेकर धनबाद के उपायुक्त श्री संदीप सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। आज समूचे देश के सभी इकाई स्थानीय जिला प्रशासन को मांगपत्र सौंप रही है। मांगपत्र में दिनांक 02-08-2022 तक मांग पूरी नहीं होने पर संसद भवन में देश भर के फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *