फोटोग्राफर्स यूथ क्लब ने निर्मला कुष्ठ अस्पताल में फोटोग्राफी डे मनाया

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

फोटोग्राफर्स यूथ क्लब के सदस्यों ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए निर्मला जेनरल एवं कुष्ठ अस्पताल व विद्यालय ,गोविंदपुर में रहने वाले हॉस्टल की छात्राएं, बुजुर्ग एवं कुष्ठ रोगियों के बीच में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। तत्पश्चात निर्मला विद्यालय परिसर में फोटोग्राफरों के साथ फादर अजय तिरु एवं छात्राओं द्वारा फुजी फिल्म कैमरा का केक काटकर फोटोग्राफी डे मनाया गया। वहां रहने वाले सभी बुजुर्ग, छात्राओं एवं कुष्ठ रोगियों को दोपहर का भोजन करवाया गया। निर्मला कुष्ठ अस्पताल एवं विद्यालय प्रबंधन के तरफ से फादर अजय तिरु ने फोटोग्राफर यूथ क्लब को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके प्रांगण में फोटोग्राफी डे मनाया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में फोटोग्राफर्स यूथ क्लब के तरफ से भरत चावड़ा, अनिल साव,रतन डे, बुला चंद्रा, चंदन पाल, शुभम, उपेन, राहुल, अजय, राकेश , बृजेंद्र, श्याम , रुपेश,समर, अशोक , राकेश, मुन्ना, रोहित , सुभाष व कई अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *