फ्लाईओवर टेस्टिंग एवं रिपेयरिंग के लिए पहल को अमलीजामा पहनाने के लिए धन्यवाद पत्र

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद की लाइफलाइन कही जाने वाली सड़क पर पचास साल पुराने ओवरब्रिज की पहली बार लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया खत्म होने को है।उसके बाद आवश्यक मरम्मतीकरण की प्रक्रिया के प्रारंभ होने की उम्मीद जगेगी ऐसा कहना है धनबाद के सबसे जागरूक सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह का जो अपने तरफ से पिछले वर्ष से झारखंड के पथ निर्माण विभाग के सचिव से लेकर केंद्रीय सड़क एव परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से ईमेल, पत्र एवं टेलीफोनिक वार्ता एवं सोशल मीडिया व्हाटस्एप्प पर अपनी बातों को रखा है। आज जो झारखंड सरकार से लोड टेस्टिंग की जा रही है यह उनके सामाजिक प्रयास एवं प्रिंट मीडिया एवं अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल द्वारा लगातार खबर बनाने से संभव हुआ है। उन्होंने आज पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर ईमेल कर उनको इस कार्य में लगातार सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने साथ ही साथ उपायुक्त,धनबाद, पुलिस उपाधीक्षक(यातायात),पथ निर्माण विभाग धनबाद जिले के सभी पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।उन्होंने जर्जर फ्लाईओवर के जल्द मरम्मतीकरण की उम्मीद जताई है।
उन्होने इस पत्र की प्रति मुख्यमंत्री,झारखंड, उपायुक्त, धनबाद, धनबाद विधायक,कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग एवं आरक्षी उपाधीक्षक, यातायात, धनबाद को भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed