बंगाली कल्याण समिति,धनबाद ने बोन मिनरल डेंसिटी जांच हेतू निशुल्क कैंप लगाया

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: बंगाली कल्याण समिति,धनबाद एवं एस्पायरिस एक्यूमेंटीज कंपनी द्वारा दुर्गा मंदिर रोड स्थित मदन स्मृति भवन में बोन मिनिरल डेंसिटी (एमबीडी) कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक किया गया जिसमें लगभग 110 लोगों ने अपना जांच करवाया तथा लाभान्वित हुए।

बंगाली कल्याण समिति के उपाध्यक्ष श्री पुलक घोष ने बताया कि संस्था की स्थापना के बाद से ही कल्याणकारी कार्यक्रम करते रहते हैं और आज यह पांचवा वर्ष है। आज मदन स्मृति भवन में फिजियोथैरेपिस्ट डॉ ताराशंकर गांगुली के नेतृत्व में हड्डियों में खनिज की जांच की गयी जो बिल्कुल निशुल्क था।

फिजियोथेरेपिस्ट डॉ ताराशंकर गांगुली ने बताया कि बीएमडी जांच हड्डी में खनिज तत्व के लेवल को जांचा जाता है जो की बिल्कुल निशुल्क है। मशीन से आए परिणामों के आधार पर स्वास्थ्य सलाह एवं दवा बताया जा रहा है। बढ़ती उम्र एवं लोगों के खान-पान में परिवर्तन के कारण असमय लोगों की हड्डियां कमजोर हो जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *