बंगाली कल्याण समिति द्वारा बांग्ला नववर्ष पर प्रभात फेरी का आयोजन

0
चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद : बंगाली नववर्ष 1430 को स्वागत करने का एक अनोखा प्रयास आज बंगाली कल्याण समिति द्वारा किया गया। इस वर्ष बंगाली कल्याण समिति ने एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया था जिसमे करीब पांच सौ लोग शामिल हुए। प्रभात फेरी का प्रारंभ जे सी मल्लिक रोड से शुरू होते हुए दुर्गा मंदिर, पार्क मार्केट, हीरापुर हटिया होकर हरी मंदिर में प्रभात फेरी का समापन हुआ। इस प्रभात फेरी को बड़े ही खूबसूरती से बंगला गीत और नृत्य से सजाया गया था। इसमें धनबाद के विशिष्ट संगीत शिल्पी इंद्रजीत चटर्जी, अरूण बनर्जी, श्याम बनर्जी शामिल थे। साथ ही मास्टर रुद्रूदीप चटर्जी, मास्टर अबीरभाव बासु, मास्टर बोबो, मास्टर निर्झर बक्शी एवं तान्या गांगुली ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। वाद्य यंत्र में सहायक थे धनबाद के शिल्पी, दीपक सिंह, सुखेंदु दत्ता और संजय। इस अवसर पर धनबाद के पांच नृत्य विद्यालय के बच्चे भी शामिल थे। बच्चों ने अति उत्तम नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। नृत्य विद्यालय की मेंटर तनुश्री रॉय, संचिता बक्शी, अंकिता बनर्जी, रिंकी बागती, आरती साव एवं शांपा को समिति ने विशेष रूप से सम्मानित किया। साथ ही सभी गुणी शिल्पी को स्मारक देकर समिति के विशिष्ट सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर विधायक श्री राज सिन्हा शामिल थे। उन्होंने बंगाली कल्याण समिति को नववर्ष की सुभेच्छा देते हुए समिति के इस कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की। बंगाली कल्याण समिति के सभी पुरुष और महिला सदस्यों के योगदान से यह अनुष्ठान सफल हुआ। महिलाएं पारंपरिक लाल पाड़ सफेद साड़ी और पुरुष कुर्ता पायजामा में दिखे। इस अनुष्ठान में पार्क मार्केट चेंबर ऑफ कॉमर्स, हीरापुर बाजार समिति, हीरापुर हरी मंदिर, मारवाड़ी युवा मंच और शक्ति मेडिकल। समिति ने सभी के लिए जलजोग का आयोजन किया था। अनुष्ठान का संचालन बिकास कांति खान, संगीता गांगुली और सुवर्णा बनर्जी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *