बंगाली कल्याण समिति ने खूंटी पूजन कर जिला परिषद मैदान में दुर्ग पूजा पंडाल का निर्माण शुरू किया

0
चंदन पाल की रिपोर्ट

बंगाली कल्याण समिति के द्वारा आयोजित किया जाने वाला दुर्गा पूजा का यह चौथा साल है। यह पूजा जिला परिषद परिसर में आयोजित किया जाता है। पिछले दो साल कोविड महामारी एवं प्रशासकीय दिशा निर्देशो का अनुपालन करते हुए पूजा का आयोजन किया गया था। बंगाली कल्याण समिति निरंतर समाज के कमजोर वर्ग के हित मे काम करते आ रही है। इस वर्ष दुर्गा पूजा कुछ अलग ढंग से मनाने जा रही है। इस बार पूजा समिति दुर्गापूजा के फंड से आसपास के पांच छह गांवो में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो के बच्चो को नया कपड़ा देने की बात तय की है। इसके अलावे पूजा पंडाल के समीप समिति द्वारा पिछले साल की भांति इस वर्ष भी एक स्टॉल लगाया जाएगा जिसमें समिति के महिला सदस्यों द्वारा प्रशिक्षित आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों तथा महिलाओं के द्वारा तैयार किया गया विभिन्न प्रकार के घरेलू उपयोगी सामान बेची जाएगी। यह प्रशिक्षण शिविर न ही सिर्फ बिलकुल निःशुल्क है बल्कि प्रशिक्षणार्थियों के आने जाने का इंतजाम प्रशिक्षण में लगने वाले कच्चा माल और अल्पाहार का खर्च भी समिति के महिला सदस्यों द्वारा उठाया जाता है। परंपरा के अनुसार ज़िला परिषद परिसर में खुंटी पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें समिति की महिला एवं पुरुष सदस्यों के अलावे ज़िला परिषद अध्यक्षा श्रीमती शारदा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। विधिवत पूजन के पश्चात दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का काम का उद्धघाटन श्रीमती शारदा सिंह के द्वारा संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *