होम बंगाली वेलफेयर सोसाइटीज के द्वारा 31मार्च से 07 अप्रैल तक पुस्तक मेला का आयोजन जिला परिषद मैदान में AnantSoch March 29, 2023 0 चंदन पाल की रिपोर्टधनबाद: बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा धनबाद पुस्तक मेला 2023 का आयोजन 31 मार्च से 07अप्रैल तक जिला परिषद मैदान में किया जायेगा।आज बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सचिव श्री गोपाल भट्टाचार्य ने पुस्तक मेला स्थल जिला परिषद मैदान में संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च को पुस्तक मेला का उद्घाटन कोलकाता की लेखिका प्रतिभा सरकार एवं मयूरी मित्रा द्वारा किया जाएगा । इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीसीसीएल सीएमडी श्री समीरण दत्ता , निदेशक आईआईटी-आईएसएम प्रो राजीव शेखर ,झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा एवं झामुमो व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री अमितेश सहाय उपस्थित रहेंगे।पुस्तक मेला प्रवेश शुल्क ₹ 10/- रखा गया है लेकिन 12वीं तक के छात्रों का प्रवेश निशुल्क रहेगा।पुस्तक मेले में कुल मिलाकर 55 स्टॉल लगेंगे जिसमें आनंद, डेज, सेतु प्रकाशनी, नोइशित, सिमिका प्रकाशन, पालोक प्रकाशन, महुआ प्रकाशन, कठफोड़वा, अंजलि, अल्पना, साहित्य मंदिर, चित्रलेखा, साहित्य मंदिर, बोई निकेतन, मनोज बुक स्टॉल, बैभब, मनोज बुक स्टोर आदि जैसे प्रसिद्ध प्रकाशक भाग लेंगे।पुस्तक मेले में सेन्को ज्वेलर्स, सन राइज (आईटीसी), एसबीआई व पुस्तक प्रेमियों के लिए फूड स्टॉल भी रहेंगे। मेले में आने के लिए सभी स्कूलों को आमंत्रित किया गया है और छात्रों के लिए 30000 निःशुल्क पास जारी किया गया है। पुस्तक मेले के दौरान छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है , जिसमें धनबाद एवं कोलकाता के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा ,मेले के समापन के दिन 07-04-2023 को कोलकाता के शंखमाला मंडली द्वारा एक भव्य समापन समारोह “जलोछाश कथा कोय” एक ऑडियो-विजुअल है।संवाददाता सम्मेलन में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अतनु गुप्ता, श्री नारायण राय चौधरी, श्री सुरजीत पाल, श्री सुभाषित सेनगुप्ता, श्री गौतम दास, श्री हिरणमई मित्रा, श्री सागर बनर्जी, सुरोजित दत्ता व कई अन्य सदस्य उपस्थित थे । Continue Reading Previous उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ का समापनNext सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने राजगंज में अवैध कोयला लदे 12 ट्रकों को पकड़कर कार्रवाई की More Stories होम पूर्व आईपीएस एवं महावीर मंदिर, पटना के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल जी को भारतीय एकता शेर सेना ने श्रद्धांजलि अर्पित की AnantSoch January 9, 2025 0 होम वरीय झामुमो नेता कुमार चमन सिंह ने झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर धनबाद के विकास को लेकर चर्चा की AnantSoch January 9, 2025 0 होम वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन ने कोर्ट कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, दिए कई निर्देश AnantSoch January 9, 2025 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website