बंगाली समुदाय आज षष्ठी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर दामाद के लंबी उम्र की कामना कर मनाया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: बंगाली समुदाय आज जमाई षष्ठी के अवसर पर पूजा करने के लिए शहर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। यह पूजा ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को की जाती है। इसे षष्ठी पूजा, जमाई षष्ठी या अरण्य पूजा कहा जाता है। यह देवी दुर्गा का ही एक रूप है। षष्ठी पूजा करने के लिए हरी मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही लगी रही।
हीरापुर हरि मंदिर के पंडित गोपाल गांगुली ने बताया कि यह पूजा बेटा दामाद के लिए किया जाता है। मम्मी या सास सुबह मंदिर में पूजा कर घर जाकर प्रसाद अपने बेटे दामाद को देते हैं और उसके लंबी आयु अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।