बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वालों में हड़कंप
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
बासुकीनाथ सब डिविजन में बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। बिल नहीं जमा करने वालों की अब खैर नहीं है। रविवार 29 नवंबर को जामा जरमुंडी सरैयाहाट एवं रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत वसूली अभियान का आगाज किया जाएगा। इसे लेकर बासुकीनाथ सब डिवीजन के एसडीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे सब डिवीजन में बिजली बिल भुगतान के लिए विशेष अभियान की शुरुआत हो रही है। बिल वसूली का यह कार्यक्रम अब अनवरत चलता रहेगा। वैसे तमाम उपभोक्ता जिम के बिल 5000 से अधिक हैए उनका लाइन काट दिया जाएगा। उन्होंने लाइन कट चुके उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिल भुगतान नहीं होने के कारण लाइन कट चुका हैए वे आर सी एवं डीसी शुल्क जमा कर अपना लाइन जोड़वा सकते हैं। लेकिन विद्युत संबंध विच्छेद कर दिए गए उपभोक्ता अवैध बिजली जलाते हुए पकड़े गए तो उनके ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वसूली अभियान को सफल बनाने के लिए बिजली विभाग द्वारा सभी एटीपी काउंटर सरैयाहाट नोनीहाट एवं बासुकीनाथ बिजली ऑफिस के कार्यालय में बिजली बिल जमा लिया जाएगा। गौरतलब है कि पूरे सब डिवीजन में एक लाख बिजली के उपभोक्ता है। जिसमें बासुकीनाथ एवं जरमुंडी में लगभग सात हजार के करीब लोग बिजली जलाने का काम करते हैं।