बच्चे की मौत के बाद ग्रामीण हुए उग्र किया सड़क जाम
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
पथरगामा स्थित चंडीचक गांव के कुएं में आज डूबकर हुई एक बच्ची की मौत के बाद पथरगामा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों ने चिकित्सक के विरूद्ध जमकर हंगामा किया lबताया गया कि पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा मृत बच्ची के साथ असंवेदनशीलता बरते जाने के विरोध में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 133 को लगभग 3 घंटे तक जाम कर दिया और अस्पताल प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की।सड़क जाम में चंडीचक गांव के सैकड़ों स्त्री-पुरुष शामिल थेे। सड़क जाम की सूचना पाते ही अंचलाधिकारी राजू कमल ,पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह और थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह तत्काल दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों का आरोप था कि कुएं में डूबे जब दोनों बच्चों को अस्पताल लाया गया तब ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बच्चे को छुआ तक नहीं और मृत घोषित कर दिया ग्रामीणों ने कहा कि अगर बच्चे की गहनता से इलाज की जाती तो उसे बचाया जा सकता था।ग्रामीणों का आरोप था कि यहां इलाज के लिए आने वाले रोगियों और घायलों के साथ ऐसी हरकत हमेशा होते रहती है। बाद में पदाधिकारियों द्वारा समझाने पर ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई हेतु अंचलाधिकारी को एक आवेदन भी सौंपा।अंचलाधिकारी राजू कमल ने जांचोपरांत घटना में संलिप्त दोषियों पर कार्यवाही करने के आश्वासन पर संध्या 5 बजे जाम को हटाया गया।इससे पूर्व कुछ असामाजिक तत्वों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने की कोशिश की जिसे पुलिस बल ने नाकाम कर दिया।