बच्चे के इलाज के लिए बरमसिया यंग ब्रिगेड ने मदद की

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

पिछले दिनों 19 जुलाई को ढुढवाडीह ,बरवाअड्डा में खेलते हुए एक बच्चे का हाथ बुरी तरह से जल गया था । उसके इलाज के लिए लोगों की मदद की जरूरत है। आज दिनांक 26-7-2020 को घायल मासूम बच्चे के मदद के लिए बरमसिया यंग ब्रिगेड आगे आया। बरमसिया यंग ब्रिगेड के तरफ से बच्चे के माता -पिता को मदद के तौर पर दस हजार रूपया एवं अनाज दिया गया। यह जानकारी बरवाअडडा चैंबर के श्री पप्पू सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *