बच्चे को घर पहुंचाने में अपनी सहायता प्रदान करें

0

बच्चे का नाम अनिकेत उर्फ रिसु है

बच्चे ने सिलेटी एवं काले रंग का सर्ट एवं खाकी रंग का जिंस कलर उड़ा हुआ पैंट पहने हुए है

मनोज कुमार जे.सी. मल्लिक रोड, नेपाल काली मंदिर धनबाद निवासी के पुत्र अनिकेत उर्फ रिसु उम्र-8 वर्ष आज रात्रि 8ः30 बजे से घर से लापता है। तब से परिवारवाले उसे ढूंड रहे हैं। धनबाद थाना को इसकी सूचना दे दी गई है । प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस भी हरकत में आ गई है एवं बच्चे को तलाशने के कार्य में जुट गई है।
अगर किसी भी व्यक्ति को यह लड़का मिले या नजर आए तो मनोज कुमार को 9263448080 पर सूचना दें या धनबाद थाना में सूचित कर बच्चे को घर तक पहुंचाने में मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *