बनारस के गंगा आरती के तर्ज पर बेकार बांध में महा आरती
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : राजेंद्र सरोवर (बेकार बांध) में सोमवार की शाम कोयलांचल के श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भव्य शिव महा आरती का आयोजन किया। सावन माह की पहली सोमवारी को झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन की ओर से भव्य शिव महा आरती का आयोजन हुआ। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी को बनारस के दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती की तर्ज पर राजेंद्र सरोवर में शिव महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बनारस के विख्यात डमरु एवं शंख वादक डॉ विपिन मिश्रा, आचार्य रणधीर एवं उनकी टीम इस विशेष अलौकिक महाआरती को संपन्न कराया।कार्यक्रम का आयोजन बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर में संध्या 5:00 बजे से किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भगवान शिव की 22 फीट ऊंची एवं 18 फीट चौड़ी विशाल प्रतिमा लगाई गई। सुविख्यात पुरोहित डॉ. बिपिन मिश्रा की एक खासियत है कि वे लगातार नॉन स्टॉप तीन मिनट से ज्यादा समय तक लगातार शंख बजा सकते हैं और इस अद्भुत नजारे से लोग रू-ब-रू हुए। जो अद्भूत था। मौके पर विभिन्न कलाकारों ने गीत-भजन का कार्यक्रम पेश कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही राजेंद्र सरोवर को रंग-बिरंगे प्रकाश में बिजली बल्बों से दुल्हन की तरह सजाया गया था।