बरटांड सब्जी मंडी में मास्क का वितरण

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से सभी लोगों को सजग रहने की आवश्यकता हो गयी है । सभी लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना एवं सोशल डिसटेंसिंग का पालन करना पहला कर्तव्य हो गया है । मास्क न पहनना एवं सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रहना एक अपराध हो गया है उसके बावजूद लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं । सबसे ज्यादा उल्लंघन शहर के सब्जी मंडियों में नजर आता है ।

आज इसी सिलसिले में लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिये बरटांड स्थित सब्जी मंडी में झारखंड मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के प्रदेश सचिव श्री रंजीत सिंह जी के द्वारा
150 मास्क जरूरत मंद के बीच में वितरण किया गया । श्री रंजीत सिंह ने अपनी स्वर्गीय माता जी की पुण्यतिथि अवसर पर जरूरतमंदो को मास्क का वितरण किया । इस अवसर पर मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री कुमार मधुरेन्द सिंह ने भी मास्क का वितरण किया । मास्क वितरण समारोह में बरटांड चैंबर के कोषाध्यक्ष श्री राज रंजन सिन्हा भी मौजूद थे। मास्क वितरण का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *