बरवाअडडा चैंबर के द्वारा मास्क, सैनिटाइजर का वितरण

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

वैश्विक महामारी कोविड 19 से त्रस्त धनबाद में भी प्रत्येक दिन जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज सहित कोरोना संक्रमण काल में जरूरत के सामान यथा मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स का वितरण किया जा रहा है ।आज दिनांक 30-5-2020 को बरवाअड्डा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा फेस मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर का वितरण किया गया। चैंबर के अध्यक्ष श्री गोपाल महतो ने कहा की आने वाले समय में बरवाअड्डा चैम्बर आगे भी लोगो की मदद करेगा। चैंबर के सचिव श्री पप्पू सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में चैंबर के तरफ से शर्बत एवं अनाज का वितरण किया जायेगा । वितरण समारोह में उपाध्यक्ष सर्वश्री पीताम्बर हजारी, डब्लू बरनवाल, मिथिलेश महतो, बबलू बरनवाल, खेलु हाजरा, संजय प्रसाद, मुन्ना बरनवाल, कमल साव, सुशील निषाद सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *