बरवाअड्डा चैंबर की आमसभा संपन्न, श्री पप्पू सिंह दुबारा सचिव चुने गए, श्री विजय माधुरी ,कोषाध्यक्ष, अध्यक्ष का चुनाव बैलेट से होगा

फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की अनुषंगी इकाई बरवाअड्डा चैंबर ऑफ कॉमर्स की आमसभा बडाजमुआ में हुई। आमसभा में पदाधिकारियों का चयन होना था। सर्वसम्मति से सचिव पद पर श्री पप्पू सिंह दुबारा चुने गये। कोषाध्यक्ष पद पर श्री विजय माधुरी चुने गए। अध्यक्ष पद पर सहमति नहीं बनने की वजह से चुनाव कराने का फैसला लिया गया।
जुलाई में होने वाले चुनाव के लिए श्री गोपाल महतो को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है। अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार श्री रामाशंकर बराट एवं श्री कंचन मंडल ने अपनी दावेदारी की है।
आज की आमसभा में फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका एवं महासचिव श्री अजय नारायण लाल विशेष रूप से उपस्थित थे। आमसभा में कृषि बाजार समिति चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता ,सचिव श्री विकास कंध्वे, दमकरा के मुखिया श्री रामकिशून विश्वकर्मा सहित श्री कुलदीप पंडित, श्री गुड्डू सिंह, श्री दिलीप विश्वकर्मा ,श्री पन्नालाल महतो ,श्री पीतांबर हजारी, श्री काजल मंडल,श्री बबलू हाजरा,श्री शंभू सिंह, श्री मुन्ना बरनवाल, श्री मिथलेश शॉ, श्री संतोष महतो, श्री संजय विश्वकर्मा, श्री मनोज चौधरी, श्री डब्लू बरनवाल, श्री रंजीत शर्मा ,श्री पंचानंद स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।