बरवाअड्डा थाना और सिटी सेंटर के पास चलाया गया इंटरसेप्टर वाहन से अभियान
250 से अधिक वाहनों की मापी गई स्पीड
31 चालकों के विरुद्ध की गई कार्रवाई
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश बी वारियर के निर्देश पर आज पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय -01) सरिता मुर्मू के नेतृत्व में बरवाअड्डा थाना प्रभारी, ट्रैफिक सार्जेंट, यातायात प्रभारी, परिवहन विभाग की इकाई सड़क सुरक्षा सेल पी.आई.यू. टीम ने संयुक्त रूप से सिटी सेंटर और बरवाअड्डा थाना के पास इंटरसेप्टर वाहन से विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान में लगभग 250 से अधिक वाहनों की गति मापी गई। जांच के क्रम में 31 ओवर स्पीड वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम (2019) के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार यातायात पुलिस ने कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों के सभी सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करें तो ज्यादातर दुर्घटनाएं ओवरस्पीड के कारण ही घटित हुई है और उनमें अधिकांश मृत्यू का कारण बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग है।