बरवाअड्डा में बनेगा कोल्ड स्टोरेज, चेंबर ऑफ फार्मर्स का होगा गठन

0

कृषि प्रदर्शनी सह किसान संगोष्ठी में माननीय मंत्री ने कहा

बरवाअड्डा में शीघ्र ही किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा। किसानों की उन्नति के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी गठन होगा। यह घोषणा आज बतौर मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के माननीय मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने जिला परिषद मैदान में आयोजित कृषि प्रदर्शनी सह किसान गोष्ठी में की।

उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों की उन्नति के लिए फसल बीमा योजना शुरू की जाएगी। इससे किसानों को 100 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने 355 करोड़ रुपए की पशुधन योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। इसमें 9250 लाभुकों को दो गाय देने की योजना है। एक साल में हर बुजुर्ग, विधवा, 50 साल की उम्र के निसंतान दंपत्ति और हर दिव्यांग को समय पर पेंशन देने की भी योजना है।

माननीय मंत्री ने कहा कि अगले 4 साल में राज्य में 24 लाख प्रगतिशील किसान बनाए जाएंगे। इसके लिए कृषि नीति और कृषि कैलेंडर बनेगा। नवंबर में धान की खरीद होगी। अगला एक दशक कृषकों के लिए उन्नति भरा रहेगा।

उन्होंने कहा किसानों को ऋण से मुक्ति दिलाने के लिए झारखंड कृषि ऋण माफी योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत राज्य के 9 लाख से अधिक और धनबाद जिले के 21068 किसान को इसका लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान हित में काम कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि किसान स्वावलंबी बने। इससे राज्य भी स्वावलंबी बनेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत मिलनी चाहिए। श्री महतो ने पैक्स में हो रही गड़बड़ी की ओर ध्यान आकर्षित कराया तथा बीसीसीएल, डीवीसी एवं ईसीएल से निकलने वाले पानी को किसानों के खेत तक पहुंचाने का आग्रह किया।

समारोह को संबोधित करते हुए माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने कृषिकों से कहा वे इस प्रदर्शनी में कुछ सीख कर जाएं। संगोष्ठी के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करें। फसल और पशु धन में बढ़ोतरी करने के लिए प्रदर्शनी और संगोष्ठी से कुछ जानकारी ले। उन्होंने कहा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए झारखंड कृषि ऋण माफी योजना शुरू की गई है। कृषकों को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए।

कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी श्री असीम रंजन एक्का ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा अब तक 2048 किसानों का आवेदन आ गया है और उसका वेरिफिकेशन जारी है।समय सीमा के अंदर 21068 किसानों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा।

कृषि प्रदर्शनी सह किसान संगोष्ठी में 22 स्टाल लगाए गए थे। जिसमें कृषि, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता, अग्रणी जिला प्रबंधक, कृषि विज्ञान केंद्र, जेएसएलपीएस, ग्रामीण विकास, ई-नाम सहित अन्य विभागों के स्टाल थे।

कार्यक्रम में युगल इंदु विकास केंद्र द्वारा झारखंड कृषि ऋण माफी योजना पर नुक्कड़ नाटक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषकों को इस योजना की जानकारी दी गई और उन्हें इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।

अपने संबोधन से पूर्व माननीय मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के समापन पर उपायुक्त ने माननीय मंत्री को मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद माननीय मंत्री ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और कृषिकों के बेहतरीन उत्पाद के लिए उनकी सराहना की।

कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के माननीय मंत्री श्री बादल पत्रलेख, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री असीम रंजन एक्का, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भोगेंद्र ठाकुर, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री मुजाहिद अंसारी, श्री निर्मल पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी और विभिन्न प्रखंडों से आए बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *