बरवाडा:सड़क दुर्घटना में वन्य प्राणियों की मौत आम बात
धनबाद, बरवाडा:सड़क दुर्घटना में वन्य प्राणियों की मौत आम बात हो गई है आज की ताजा घटना के मुताबिक nh2 में बरवा में एक सियार की भी मौत रात में सड़क दुर्घटना से हो गई, बरवा निवासी हेमलाल महतो का कहना है कि इस तरह की दुर्घटनाएं निरंतर हो रही है और वन विभाग वन्य प्राणी के मृत शरीर को उठाने भी नहीं आते हैं ।
जबकि वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के सेक्शन 39 में ऐसे प्रावधान किए गए हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि जिस वाहन से वन्य जीव दुर्घटना का शिकार होकर मृत हुआ है, मृत वन्य प्राणी को अपने अधिकार में ले कर वन विभाग कानूनी कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन का अधिग्रहण भी कर सकते हैं। बावजूद इसके वन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है और पशुओं को किसी प्रकार का संरक्षण भी नहीं मिल पा रहा है।