बरियारपुर के दुकानदारों से रंगदारी मांगे जाने के बाद भय का माहौल

0


डॉ आर लाल गुप्ता लखीसराय
दुनिया 21वीं सदी में प्रवेश कर चुका है। कोरोनावायरस के कहर पर विजय पाने के लिए आज भी जंग जीतने के फिराक में इंसान नित्य नए-नए तरकीब का इस्तेमाल कर रहा है ताकि इंसानी जान की सुरक्षा हो। वहीं दूसरी ओर मुट्ठी भर असामाजिक तत्व आज भी इस कदर सक्रिय हैं जिससे इंसानों को शांति से जीना मुहाल हो गया है। कुछ इसी तरह की वाक्य सूर्यगढ़ा प्रखंड के पीरी बाजार थाना अंतर्गत बरियारपुर गांव की है जहां दो दो किराना दुकान के दुकानदार से लाखों के रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीरी बाजार थाना के सहायक थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार विगत 24 जुलाई को किराना दुकानदार योगेंद्र यादव के दुकान में पहले सुबह एक कागज गिरा मिला जिस पर उससे ₹100000 रंगदारी दिए जाने के बाद लिखी थी तो 29 जुलाई को मनोज साव के दुकान से भी एक कागज मिली जिस पर उनसे डेढ़ लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने की बात लिखी थी। दोनों कागज पर लिखे शब्द एक ही हैंडराइटिंग से लिखी गई थी जिस पर मांग करता का कोई पता नहीं लिखा था। उक्त घटना के बाद दोनों दुकानदार दहशत के माहौल में पीरी बाजार थाने को आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया। प्रभारी थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदनों पर प्रीमियर थाना कांड संख्या 98/ 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुट गई है। वही उक्त घटना से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed