बसंतराय पुलिस ने दिखाई गांधीगिरी वाहन चालकों नियम पालन करने का किया अनुरोध बसंतराय से नाहिद की रिपोर्ट
गोड्डा कार्यालय
बसंतराय पुलिस ने जिले में बढ़ते कोराना संक्रमण को देखते हुए आज सड़क पर उतर कर बाइक सवार लोगों को यातायात नियमों के पालन करने पर अपनी गांधीगिरी दिखाई l बसंतराय पुलिस पदाधिकारी गिरधर गोपाल में इस मौके पर नियम तोडऩे और मास्क- हैलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों को रोककर पहले हाथ जोड़े फिर ट्रैफिक और लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया। बताया गया कि पुलिस पदाधिकारी द्वारा किए गए इस व्यवहार से वाहन चालकों पर इसका असर भी दिखाई दिया वही बाइक सवार पुलिस के इस कार्यशैली पर गलती को स्वीकारते हुए दोबारा ऐसा नहीं करने का भरोसा दिलाया। मालूम हो कि वाहन चालक के अलावा आम लोग कोराना बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे है फलस्वरूप पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने में लगी है लेकिन जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद लोगों में जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है फिलहाल इस दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया और लोगों को अनावश्यक घरों से नहीं निकलने मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध कर पुलिस को सहयोग करने की अपील की l