बसंतराय में अवैध बालू को लेकर चल रहा है खेल ट्रैक्टर से अन लोड बालू फिर ट्रैक्टर पर हुआ लोड
बसंतराय से साजन मिश्रा की रिर्पोट
गोड्डा कार्यालय
बसंतराय थाना क्षेत्र के कैथिया गॉंव में बालू लोड एक ट्रैक्टर के चपेट में आने से हुइ्र एक बच्ची की मौत के मामले में हर दिन बसंतराय प्रशासन का नया.नया रूप उभर सामने आ रहे हैं।मालूम हो कि बीते गुरुवार को बसंतराय थाना क्षेत्र के कैथिया गॉंव में एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के कुचलने से हो गई थी। अलबत्ता बात यह है कि जिस ट्रैक्टर से दुर्घटना हुई है उसपर लगे बैनर पर सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक निर्माण कार्यों के लिए बालू उठाव करने का निर्देश अंकित था लेकिन अब यह सवाल बसंतरायवासियों के लिए एक अनबुझ पहेली बन गयी कि बालू उठाव के लिये आदेश कहाॅ से जारी किया गया था जबकि खनन विभाग ऐसे निर्देश को अपने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि एनजीटी के गाइडलाइन के अनुसार 10 जून से 15 अक्टूबर तक खनन पर पूरी तरह रोक लगी है ऐसे में यदि इस अवधि के दौरान बंदोबस्त घाटों से भी यदि बालू का उठाव होता है तो ये ग़ैरकानूनी है।सबसे मजे की बात यह है कि जिस ट्रैक्टर के कुचलने से एक बच्ची की मौत हुई उस गाड़ी में बालू लोड था लेकिन जब उक्त गाड़ी को थाना लाया गया तो ट्रैक्टर से बालू गायब था और इस संबंध में खबर का प्रकाशन रांची एक्सप्रेस द्वारा प्रमुखता से किया तो प्रखंड प्रशासन के द्वारा पुनः गाड़ी में आज बालू लोड कर घटना की लीपापोती करने की मंशा जाहिर कर स्पष्ट कर दिया की इस मामले को दबाने में प्रखंड प्रशासन जरा भी कसर नहीं छोड़ रही है वहीं अवैध इस धीमी कारवाई से बालू कारोबारियों के मानसिकता को बढ़ावा देने की मंशा को स्पष्ट है।