बसंतराय में चापाकल मरम्मत कराने की मांग
बसंतराय से साजन मिश्रा की रिर्पोट
बसंतराय प्रखंड के कैथपुरा पंचायत अंतर्गत पचुआकित्ता गांव में सरकारी चापाकल के खराब होने से पेयजल की समस्या गहरा गई है। मालूम हो कि पचुआकित्ता गांव में सनौर चौक के आगे कुछ दूरी पर मुख्य मार्ग से ठीक सटे एक सरकारी चापाकल पिछले महीने भर से खराब होकर महज एक शोभा की वस्तु बने होने से राहगीर सहित आस.पास के लोगों के सामने पानी की विकट समस्या आ खड़ी हो गये हैं।इस बाबत ग्रामीण राजेंद्र यादव ,मनोज यादव ,कांति यादव ,शक्ति यादव ,महेंद्र यादव ,सुबोध यादव ,बजरंगी यादव ,संजय यादव ,बलराम यादव ,निर्मला देवी ,सुनीता देवी दर्जनों लोगों ने विभाग से गुहार लगाते हुए अविलंब चापाकल की मरम्मति कर पेयजल को चालू कराने की मांग की है।मालूम हो कि पंचायती राज व्यवस्था के पूरे हुए दूसरे सत्र के कार्यकाल के बाद राज्य भर में मुखिया समेत सभी तरह पंचायती राज के विभिन्न पद विघटित हो गया है फलस्वरूप मु,िखया के वित्तीय अधिकार सहित से सभी तरह के पावर अब संबंधित विभाग को दे दिया गया है जिससे अब आमलोग अपने.अपने क्षेत्र के मुखिया से मिलकर काम नहीं करा पा रहे हैं ।ऐसे में इस खराब पड़े चापाकल को पुनः ठीक कराना अब सम्बंधित विभाग की जिम्मेदारी हो जाती है। ग्रामीण विभाग से ही इस खराब पड़े चापाकल को ठीक कराने का गुहार लगा रहा है।