बसंतराय में मुखिया ने लाभुक को कराया गृह प्रवेश

0

बसंतराय से साजन मिश्रा की रिपोर्ट

बसंतराय प्रखंड क्षेत्र क जमनीकोला पंचायत की मुखिया बीनू मिश्रा ने बीते दिन सोरायकित्ता गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास का लाभ लेने वाले लाभुकों का गृह प्रवेश करा कर केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा किया है। मालूम हो कि सरकार द्वारा हर घर पक्की आवास योजना के तहत जमनीकोला पंचायत की मुखिया ने अपने पंचायत क्षेत्र में तकरीबन चार सौ से ज्यादा आवास योजना का लाभ अपने पंचायत वासियों को दिलाई है।इसी क्रम में बीते दिन सोरायकित्ता गांव के सोनेलाल सोरेन ,सोनुवा मुर्मू ,तिरमल मांझी ,निस्पेक्टर बेसरा, को मिले आवास का लाभ के बाद मुखिया ने फीता काटकर नए घर में प्रवेश कराते हुए लाभुकों को नई पारी की शुरुआत की। ज्ञात है कि प्रधानमंत्री के द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं में से आवास योजना महत्वपूर्ण योजना को 2022 तक हर कच्ची घर को पक्का मकान उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है।इसी क्रम में बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के जमनीकोला पंचायत की मुखिया ने बीते पांच वर्ष के अपने कार्यकाल में अपने पंचायत क्षेत्र के लोगों को लगभग चार सौ से अधिक आवास योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया है। पंचायत की मुखिया श्रीमती मिश्रा ने बताया कि सरकार के द्वारा हर कच्चे मकान को पक्का में बदलने का जो संकल्प लिया है वह चुनौतीपूर्ण संकल्प है बाबजूद सरकार की ओर से मिलने वाली हरेक महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ धरातल पर उतारने के लिए हर समय प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *