बसंतराय में शांति समिति की बैठक आयोजित
बसंतराय से साजन मिश्रा की रिपोर्ट
थाना परिसर में आज विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बीच पड़ रहे मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सदर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ,पुलिस इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ,थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव सहित क्षेत्र के तमाम लोगों के उपस्थिति में आयोजित की गई। मालूम हो की मुर्हरम के मौके पर प्रति वर्ष बसंतराय क्षेत्र के मांजर गांव में अंतराज्यीय स्तर के ऐतिहासिक विराट दंगल कुश्ती का आयोजन होने का परंपरा वर्षों से चली आ रही थी लेकिन कोरोना महामारी को लेकर इस बार आयोजक समिति के द्वारा कार्यक्रम नहीं करवाने का निर्णय लिया गया है।हालांकि इस बार पुलिस प्रशासन इस पर्व को मुस्तैदी के साथ भारत सरकार के गाइडलाइन के अंतर्गत निपटाने का कार्य कर रही है।वहीं कुछ लोग इससे निपटने के लिए भी तैयार नहीं है ऐसे लोगों के मंसा पर पूर्णविराम लगाने के लिए मोहर्रम पर्व को देखते हुए बसंतराय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित कर क्षेत्रवासी से इस बार के पर्व को सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक मनाने का निर्देश दिया गया।मालूम हो कि इस पर्व के परंपरा के मौके पर लोग हजारों की संख्या में विभिन्न गांवों के गोल को निकालकर अपने पर्व को मनाते हुए बसंतराय मुख्यालय सहित अंतराज्यीय सीमा को पार कर ताजीये का विसर्जन करने जाते थे। बताया गया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण बैठक में उपस्थित सदर एसडीपीओ श्री सिंह ने साफ तौर पर जुलुस नहीं निकालने पर प्रतिबंध लगाते हुए लोगों से घरों में रहकर पर्व को मनाने की अपील करते हुए पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। बैठक में प्रखंड के गणमान्य जनों के अलावा कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे।