बाईक चढ़ पिंधी हेलमेट – सड़क सुरक्षा वीडियो गाने का हुआ अनावरण
जिला परिवहन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में इस लोकल गाने का हुआ अनावरण
अभियान का समापन रन फॉर सेफ्टी से होगा
32 वां सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज पुलिस उपाधीक्षक यातायात सह नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा धनबाद श्री राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर आज जिला परिवहन कार्यालय से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर स्थानीय खोरठा भाषा में बनाये गये वीडियो गाने वाले एलईडी प्रचार वाहन को रवाना किया।
इस अवसर पर मोटर यान निरीक्षक श्री अरुण दास, पथ प्रमंडल धनबाद के कनीय अभियंता श्री अनिल कुमार, सड़क सुरक्षा सेल डीपीआईंयू टीम सहित जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को जागरूक करने के लिये पूरे माह कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये है। उनमें से यह भी एक माध्यम है लोगों को जागरूक करने का। स्थानीय खोरठा भाषा में गाये गये इस गाने के माध्यम से लोग निश्चित रूप से जागरूक होंगे और वाहन चालकों को जागरूक करने के लिये अभियान चलाये जाते रहेंगे।
समर्पित कला मंच, धनबाद द्वारा प्रस्तुत इस गाने का गीत सतीश सिन्हा ने लिखा है और धनबाद के जाने माने गायक हारून रशीद ने इसे गाया है।
वहीं दूसरी ओर आज फिर से श्रमिक चौक, सिटी सेन्टर सहित कई स्थानों पर डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में अवैध वाहन पड़ाव एवं बिना हेलमेट और लापरवाही से वाहन चलाने वाले के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
बिना हेलमेट एवं लापरवाही से वाहन चला रहे बीस से ज्यादा चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अनुसार कार्रवाई किया गया।
अभियान का समापन रन फॉर सेफ्टी से होगा
32 वां राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतिम चरण में मंगलवार को पुलिस लाइन से सिटी सेंटर तक रन फॉर सेफ्टी का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन सुबह 8:00 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।