बाघमारा थाना क्षेत्र से 12 किलो गांजा सहित कई सामान बरामद किया गया, अभियुक्त महिला गिरफ्तार

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कल दिनांक 07-10-2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को गुप्त सूचना मिली कि बाघमारा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में भारी मात्रा में अवैध गांजा का खूदरा एवं थोक बिकी किया जाता है। जिस पर कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम के द्वारा संध्या करीब 06:30 बजे स्टेशन रोड बाघमारा में गीता देवी उम्र करीब 40 वर्ष, पति संजय साव, बाघमारा के घर पर टीम के द्वारा छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में गीता देवी के घर से 12 किलो 260 ग्राम गांजा, ₹ 6330 /-, एक मोबाईल तथा तीस लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। जिस पर बाघमारा थाना काण्ड सं-63/24 दिनांक-07.10.2024, धारा-274/275/291 बी०एन०एस० 20बी (ii), एन०डी०पी० एस० एवं 47 ए एक्साईज एक्ट में काण्ड दर्ज कर अभियुक्त गीता देवी को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है।

श्री पुरूषोत्तम कुमार सिंह, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बाघमारा ने बताया कि मो० शहाबुद्दीन, अंचल निरीक्षक-सह-दण्डाधिकारी, पु०अ०नि० चिरंजीत प्रसाद, थाना प्रभारी, बाघमारा, पु०अ०नि० वर्षा रानी मिंज, महिला थाना प्रभारी, बाघमारा ,पु०अ०नि० सुमन कुमार, बाघमारा थाना उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *