बाघमारा प्रखंड के रयतो द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर ढुल्लू महतो के खिलाफ किया गया अर्धनग्न प्रदर्शन

0

बाघमारा प्रखंड के रयतो द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर ढुल्लू महतो के खिलाफ किया गया अर्धनग्न प्रदर्शन आपको बता दें कि बाघमारा प्रखंड के लेढ़ी डुमर दरदा मुराई डीह आदि गांव के लगभग 150रैयत के द्वारा ढोल नगाड़े के साथ में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ जोरदार अर्धनग्न प्रदर्शन किया रयतो के द्वारा आरोप लगाया गया है कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की दबंगता से हम लोग काफी परेशान हो चुके हैं स्थानीय विधायक हम लोगों की रैयती जमीन दबंगता पूर्वक कब्जा कर रहे हैं हम सभी ग्रामवासी अगर विरोध करते हैं तो तो विधायक हम लोगों को झूठे मुकदमे फंसाने का काम किया जाता है कहां तक का भी हम लोगों को आवागमन का जो रास्ता है रास्ता है उसे अवरुद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है इस मामले को लेकर के जिले के उच्च अधिकारियों तक लिखित फरियाद की गई लेकिन जिले औलाद कार्यों के द्वारा हमारी फरियाद को नहीं सुना गया हम जिले के उच्च अधिकारियों और झारखंड के मुख्यमंत्री से एक बार फिर फरियाद करते हैं कि इस दबंग का से हमें मुक्त दिला दें और अपनी जमीन पर मालिकाना हक दिलाने की आदेश जारी करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *