बाघमारा में 6, झरिया में 4, बलियापुर में 2 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
बाघमारा, झरिया और बलियापुर में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
बाघमारा में छाताबाद 289, काण्ड्रा, टुण्डु मौजा 108, कतरास 239, ब्राह्मणडीहा, श्यामडीह में निचितपुर 1, झरिया में नियर गणेश पूजा मेला ग्राउंड डिगवाडीह 10 नंबर, नियर दुख हरणी मंदिर, नियर हिंद बैटरी कतरास मोड़ में 2, बलियापुर में दुबे अखाड़ा ए 1 बंगला के पीछे, चौधरी टोला पलानी में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।