बाजार समिति प्रांगण में उच्च कोटि के कैमरे लगाने को लेकर एसडीएम को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है चाहे वह घरों में हो रही हो या दुकानों में । इसी क्रम में तीन दिन पहले तुफान की आड में चोरों ने लगभग दस से पंद्रह लाख के खाद्य तेल को बडे सफाई से बाजार समिति,बरवाअड्डा से अंजाम दिया।हालांकि बाद में यह व्यवसायियों के प्रयास से बरामद भी कर लिया गया पर सवाल उठता है कि इतनी बड़ी मंडी से सामान बाहर चोरी से निकाल कर ले जाना बहुत बड़ी बात है। कृषि बाजार में उच्च कोटि के कैमरे का नहीं होना सरकार के तरफ से एक बहुत बड़ी चुक की बात है।
इसी सुरक्षा के लिए आज धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी सह बाजार समिति के प्रभारी को पत्र लिखकर ईमेल कर जानकारी देते हुए हाई क्वालिटी के कैमरे बाजार समिति के गेट सहित पूरे क्षेत्र में लगाने का सुझाव दिया है। गेट पर कैमरे लगे होने से ट्रकों की आवाजाही पर नजर रखी जा सकती है।
उन्होंने पत्र की प्रति कृषि मंत्री ,झारखंड सरकार, उपायुक्त,धनबाद, वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद,
अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स, श्री विनोद गुप्ता,अध्यक्ष, बाजार समिति धनबाद,
श्री जितेन्द्र अग्रवाल, श्री विकास कंध्वे, खाधान व्यापारी संघ धनबाद को भी पहल करने के लिए दी है।