बाबा बासुकीनाथ को कराया गया नवान
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
लोक पर्व नवान के अवसर पर बासुकीनाथ में पौराणिक एवं पारंपरिक तरीके से फौजदारी नाथ की पूजा अर्चना की गई। प्रातरू पूजा के समय बाबा बासुकीनाथ को दही चूड़ा एवं गुड़ का भोग लगाकर नवान कराया गया। इस दौरान मंदिर के गर्भगृह में पंडित पुरोहित व पंडा समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। इसके बाद पूजा करने आए तमाम श्रद्धालुओं ने भी जलाभिषेक के साथ फौजदारी नाथ को नवान कराया। लोक मान्यताओं के अनुसार फौजदारी नाथ के दरबार में नवान का रस्म अदा किए जाने के बाद ही पूरे क्षेत्र में नवान में मनाए जाने की परंपरा है। इलाके के लोग फौजदारी दरबार में नवासंपन्न होने के बाद ही नया अन्न ग्रहण करते हैं वही जरमुंडी एवं बासुकिनाथ के आसपास के क्षेत्रों में भी लोक पर्व नवान धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में फसल कटाई एवं नए अन्न के आगमन पर किसानों द्वारा खेत खलिहानो को भी नवान कराए जाने का रिवाज रहा है।