बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की आज जयंती है। इस अवसर पर धनबाद के डीआरएम चौक पर स्थापित बाबा साहब की आदम कद प्रतिमा पर भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस मौक़े पर विशेष रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, धनबाद विधायक राज सिन्हा समेत जिले के कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
श्री बाबूलाल मरांडी ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान देकर एकता, समानता और समरसता का संदेश दिया। आज भारत जिस लोकतांत्रिक मूल्यों पर मजबूती से खड़ा है, उसका श्रेय बाबा साहब के विचारों को जाता है। उनके बताये रास्ते पर चलकर ही हम देश की अखंडता और एकता की रक्षा कर सकते हैं।
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान देकर एकता, समानता और समरसता का संदेश दिया। भारतीय जनता पार्टी उन्ही के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
