बाबा रत्नेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक कर भक्तों ने किया कोरोना भगाने की मांग
गोडडा कार्यालय
स्थानीय शिवपुर स्थित बाबा रत्नेश्वर धाम में शनिवार को नाग पंचमी के अवसर पर रुद्राभिषेक किया गया। बैंक कर्मी सह पंडित नितेश कुमार मिश्रा ने अपनी अर्धांगिनी के साथ मास्क पहनकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बाबा का रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक में रजत निर्मित नाग नागिनए सात लीटर गाय का दूधए गंगाजलए कुशाए नाना प्रकार के पुष्पए 1008 बेलपत्रए 108 मास्कए फल तथा मिठाइयां अर्पित की गई। भोले बाबा तथा पार्वती माता को वस्त्र चढ़ाकर उनका श्रृंगार किया गया। इस दौरान षोडशोपचार के साथ बाबा रत्नेश्वर नाथ एवं माता पार्वती की पूजाए अर्चना की गई तथा भगवान रत्नेश्वर नाथ से प्रार्थना कर जल्द से जल्द विश्व से कोरोना समाप्त होने की प्रार्थना की गई। पं0 मिश्रा ने कहा कि रुद्राभिषेक भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे प्रभावी उपाय है तथा सावन मास में रुद्राभिषेक करने से जीवन में चमत्कारिक बदलाव महसूस होते हैं। मौके पर पंडित रासबिहारी, रुनझुन देवी, राज रंजन मिश्रा, जीवन कुमार, अरनव कश्यप, सौम्य श्रेयन आदि अनेक लोग उपस्थित थे।