बायोमेट्रिक प्रणाली से जन वितरण प्रणाली से राशन देने के आदेश को वापस लेने की मांग
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे झारखंड में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है वहीं झारखंड सरकार ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन देने के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली के द्वारा निर्देश जारी किया है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बायोमेट्रिक स्कैनर को प्रत्येक बार सैनेटाइज करने की जरूरत है जो उस तरह की दुकानों में संभव नहीं है। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति के इस्तेमाल के बाद संक्रमण का खतरा कई गुणा बढ जायेगा।
आज इसी सिलसिले में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केन्द्रीय मंत्री श्री राम विलास पासवान,झारखंड के मंत्री श्री रामेश्वर उरांव सहित उपायुक्त धनबाद को ट्वीट कर इसे तत्काल रोकने की अपील की है।
उन्होंने इस संबंध में झारखंड के मंत्री श्री रामेश्वर उरांव जी से आज ही टेलीफोनिक वार्ता भी की । जिसमें उन्होंने कहा कि यह केन्द्र सरकार का आदेश है तब भी मैं कोशिश करूंगा आपकी बातों पर अमल करने की।