बायोमेट्रिक प्रणाली से राशन देने के आदेश को निरस्त करने की मांग

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे झारखंड प्रदेश में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है और लोग अपनी जिंदगी को लेकर चिंतित हैं । आज भी संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उसके बावजूद सरकार के तरफ से दिनांक 30-08-2020 से सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों से सभी कार्डधारी को फिर से बायोमेट्रिक उपकरण से सत्यापित करने के बाद ही राशन का वितरण किया जायेगा। कोरोना संक्रमित कोई व्यक्ति अगर राशन लेगा तो और भी लोग संक्रमित हो जायेंगे। ऐसे में संक्रमण का स्तर बढ जाने के बाद उसे रोकना संभव नहीं होगा। अभी संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ रही है ऐसे में बायोमेट्रिक सिस्टम से लाभार्थी को राशन देना किसी भी रूप में सही है।

आज इसी संदर्भ में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष, मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने मुख्यमंत्री झारखंड, मंत्री आलमगीर आलम एवं धनबाद उपायुक्त को ट्वीट कर इसे तत्काल प्रभाव से आदेश को निरस्त करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *