बालिका दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
गोडडा कार्यालय
आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड महिला विकास समिति तेजस्विनी परियोजना के तहत बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ,गुणानंद झा , अटल सेना के संयोजक संतोष कुमार ,हिंदू क्रांति संघ के जिला अध्यक्ष शंकर झा, शशि चौरसिया एवं शिक्षक भरत कुमार महतो एवं पूर्व पार्षद इंदु देवी ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया।मौके पर वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुये हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया वहीं उपसिथत अभिभावकों को दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को अपने वार्ड में नहीं होने देने का संकल्प दिलाया।बेटी पढाओ बेटी बचाओ का नारा को श्री गाडिया ने वार्ड के बच्चो की पढाई में आ रही आर्थिक एवं सभी तरह की अड़चनो को दूर कर मदद करने का सभी बच्चों और अभिभावकों को भरोसा दिलाया। इस मौके पर आयोजित सांसकृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपने जलवे को भी दिखाया जहाॅ बाल विवाह विषय पर अनुप्रिया , संजना, सपना, कल्पना , नेहा , बिणा ,आशा ने नाटक की प्रस्तुति कर समाज को बाल विवाह नहीं करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार अनुप्रिया ,द्वितीय पुरस्कार आशा ,तृतीय पुरस्कार संजना कुमारी एवं श्वेता गाडिया तेजस्विनी कल्ब लहेरी टोला की युवा उत्प्रेरक रूपा पंडित एवं कलस्टर काडिनेटर कविता कुमारी के द्वारा दिया गया।