बालू माफियाओं द्वारा पुलिस पर किए गए पथराव की घटना में कई पुलिसकर्मी घायल

0

गोड्डा कार्यालय

पथरगामा प्रखंड के वरण गांव में आज बालू माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्रवाई में हरवे हथियार से लैस ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला किए जाने से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के घायल होने का समाचार मिला है । इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पथरगामा थाना में पदस्थापित परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने ग्रामीणों के विरुद्ध एक मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि आज सुबह 8 बजे दागी जांच एवं कांड के अनुसंधान में वरण गांव पहुंचने पर अवैध बालू से लदे तीन चलती ट्रैक्टर के चालक पुलिस को देखते ही भागने लगे जहां किसी तरह ट्रैक्टर को रोका गया ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो सके। इसी बीच अनेको ग्रामीण हाथ में लाठी- डंडा और कुदाली लेकर पुलिस बल की ओर दौड़े जहां पुलिस ने उन्हें पीछे हटने की चेतावनी दी बावजूद ग्रामीण अपने बालू लोड ट्रैक्टर को बचाने के लिए पुलिस बल पर गाली गलौज करते हुए पथराव करना शुरू कर दिया। प्राथमिकी में बताया है कि पथराव की इस घटना में मौके पर मौजूद चार पुलिसकर्मी घायल हो गए तथा ग्रामीणों द्वारा जबरदस्ती पुलिस बल से बालू लोड ट्रैक्टर लेकर गांव की ओर निकल गए । बताया है कि घटना के बाद चौकीदार के द्वारा आरक्षी बल पर लाठी मारने वाला मिथुन यादव, जैकी यादव तथा कुदाल चलाने वाला रुकमा मंडल ,चमरू माझी उर्फ घनश्याम माझी ,मदन यादव ,रंजीत यादव एवं 25- 30 अज्ञात लोगों के द्वारा लाठी डंडा एवं कुदाल के साथ पथराव कर जानलेवा हमला करते हुए पुलिस बल को जख्मी कर ट्रैक्टर लेकर भाग गए । प्राथमिकी में ट्रैक्टर मालिकों की भी पहचान कर लिए जाने का जिक्र करते हुये बताया है कि घटना के दौरान मदन यादव द्वारा लोगों को पुलिस पर हमला करने के लिए उकसाया जा रहा था । अवर निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि पथराव की घटना में पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आई है। फिलहाल दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है ।उन्होंने बताया कि इस संबंध में पथरगामा थाना में विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed