बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों के साथ झारखंड अभिभावक महासंघ के पदाधिकारियों ने महुदा खानुडीह पहाड़ी मार्ग का निरीक्षण किया

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

आज झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग, रांची की दो सदस्य टीम सुनील वर्मा एवम आभा अकिंचन के साथ झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह ,महासचिव मनोज मिश्रा , झारखंड अभिभावक महासंघ झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष सह केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह सह समाजसेवी , लोकहक मानसेवा कांसिल परिषद उत्तम कुमार एवं वेदप्रकाश दुबे के साथ महुदा खानुडीह रेलवे लाईन एवं पहाडी मार्ग से जो रास्ता बनाया जा रहा हैं ,उसका निरीक्षण किया ।इस अवसर पर रेलवे विभाग के पदाधिकारी , स्थानीय लोग एवम स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे। लगभग दो किलोमीटर रेलवे पटरी पर चलकर बच्चे स्कूल जाने के लिए विवश है। इस कारण से कभी भी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। स्थानीय लोगो और स्कूली बच्चों की जनप्रतिनिधियों , रेलवे के बड़े पदाधिकारी एवं प्रशासन से मांग है कि बच्चो को स्कूल जाने के लिए पटरी के समानांतर बगल में रेल के जमीन मे सड़क का निर्माण हो। चुकी पटरी के बगल में लगभग सौ फीट रेलवे की जमीन है और अगर रेलवे इसे एक तरफ से पंद्रह फीट भी जमीन सड़क के लिए दे देगी तो समस्या का समाधान हो जाएगा।
बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए सार्थक पहल करेगे। इसे लेकर सीएम, जनप्रतिनिधियों और रेलवे के बड़े पदाधिकारी से त्वरित समाधान के लिए सहयोग लिया जाएगा। झारखंड अभिभावक महासंघ एवं लोकहक मानसेवा कांसिल परिषद छात्रों के इस संघर्ष में साथ है एवं इसी क्रम में सरायढेला थाना अंतर्गत संबलपुर वृद्धा आश्रम में भी जाकर रिनपास से आऐ सभी महिलाओं के संबंध में जानकारी ली इस दरम्यान धनबाद की जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *