बासुकिनाथ मंदिर का सेनीटाइजर मशीन बना शोभा का वस्तु
बासुकिनाथ मंदिर का सेनीटाइजर मशीन बना शोभा का वस्तु
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आलोक में कोविड.19 के नियमों के सशर्त अनुपालन को सुनिश्चित करते हुए बासुकिनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया लेकिन आश्चर्य की बात है कि मंदिर के सिंह द्वार पर स्थित सैनिटाइजर मशीन अनुपयोगी साबित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक इस मशीन का उपयोग भक्तों द्वारा मंदिर से निकासी के समय किया जाता है वही मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश करते समय सुरक्षाकर्मियों द्वारा हाथों में सैनिटाइजर दिया जाता है। जबकि सिंह द्वार पर स्थित सेनीटाइजर मशीन का इस्तेमाल श्रद्धालुओं की वापसी के दौरान होता है। गौरतलब है कि बासुकिनाथ मंदिर में इस सैनिटाइजर मशीन को गैर सरकारी संस्था द्वारा जुलाई महीने मे प्रदान किया गया था लेकिन सितंबर आते.आते इसकी प्रासंगिकता पर ही सवालिया निशान लग गया है फलतः पूजा करने आए श्रद्धालु भी सिंह द्वार पर बेकार पड़े सनेटाइजर मशीन को देखकर जहाॅ हैरानी प्रकट करते हैं वहीं दूसरी ओर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से कोविड.19 के नियमों को पालन कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुरुष एवं महिला सुरक्षाकर्मी बिना मास्क लगाए अपनी सेवा दे रहे हैं।