बासुकीनाथ में नवजात शिशु बरामद

0

बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट

महिला सशक्तिकरण की दुहाई देने वाले  समाज में एक अज्ञात नवजात बेटी की बरामदगी से खलबली मच गई। गौरतलब है कि नगर पंचायत बासुकीनाथ के शिव विहार होटल के समीप काकनिया बांध के पास रविवार को नवजात बच्ची की रोने की आवाज राहगीरों को सुनाई दी। धीरे.धीरे रोते बिलखते शिशु को देखने के लिए आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच बच्चे को सही सलामत देखकर बासुकीनाथ निवासी गौतम कुमार पंडा ने अपने कुछ साथियों के सहयोग से बच्ची को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाॅ जहां चिकित्सक अनीश कुमार ने नवजात  की स्वास्थ जाॅच की । बताया गया कि मामले की जानकारी मिलते ही एसआई नित्यानंद भोक्ता के नेतृत्व में जरमुंडी पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर नवजात बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। फिलहाल पुलिस द्वारा बाल संरक्षण समिति को नवजात बच्ची की बरामदगी के संबंध में जानकारी भेज दी गई है। बताया गया कि अगर कोई इच्छुक बच्ची को गोद लेना चाहे तो कानूनी प्रक्रिया पूरा कर की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *