बासुकीनाथ में भाजपा का पुतला दहन कार्यक्रम विफल
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को घरों में मनाने को लेकर राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर एतराज जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बासुकीनाथ के नंदी चौक पर आज विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर नगर एवं प्रखंड भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धार्मिक भावना से खिलवाड़ मत करो लिखे तख्तियां हाथों में लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया जहाॅ मौजूद भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी इस बात का इशारा कर रही थी कि भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री का पुतला दहन नहीं करने दिया जाएगा वहीं पुलिस की सख्ती के आगे भाजपा नेतृत्व की एक नहीं चली। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार कोरोना को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थानों मसलन नदी तालाब एवं नहरों के किनारे छठ पूजा समारोह आयोजित करने पर पाबंदी आयद कर दी है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष स्वरूप सिन्हा, रविकांत मिश्रा, गौरव कांत प्रसाद ,महेश गन ,विशंभर राव, जयप्रकाश शर्मा ,नरेश पंडा ,रंजीत पांडे ,संदीप पांडे ,आशुतोष सिंह ,कैलाश सिंह ,पप्पू सिंह ,राकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।